सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना क्षेत्र में स्थित सालूगाड़ा हाई स्कूल में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद ईमान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड संख्या 42 के चेकपोस्ट इलाके के निवासी हैं।
भक्तिनगर थाना सूत्रों के अनुसार, स्कूल से पंखे सहित कई अन्य विद्युत उपकरण चोरी किए गए थे। स्कूल प्रशासन द्वारा इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी मोहम्मद ईमान को सालूगाड़ा इलाके में संदिग्ध रूप से घूमते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने स्कूल से चुराए गए सभी पंखे और अन्य सामान एक सुनसान जगह पर छिपा दिए हैं। चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।