सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत भक्तिनगर थाने की पुलिस ने नदी से बालू की अवैध तस्करी को रोका। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने बीती रात गोपनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया। भक्तिनगर थाना अंतर्गत सालुगाड़ा इलाके के महानंदा घाट से चालक ट्रैक्टर से अवैध रूप से रेत को शहर में किसी स्थान पर ले जा रहा था, तभी भक्तिनगर पुलिस थाने की अपराध निरोधक शाखा ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर का नाम मोहम्मद मुबारक और वह डिम डिमा बस्ती इलाके का निवासी बताया गया है। भक्तिनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, देर रात और तड़के महानंदा नदी से बालू चोरी की सूचना मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया और इसमें सफलता मिली। गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक को आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)