सिलीगुड़ी: तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक स्कूटी चालक को टक्कर मार दी, स्कूटी में बच्चा भी सवार था । जानकारी मिली है कि, यह घटना हैदर पाड़ा स्वामीजी मोड़ इलाके में घटित हुई ,स्कूटी चालक अपने बच्चे के साथ कहीं जा रहा था तभी तेज रफ्तार स्कूल बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, इस हादसे में स्कूटी चालक और बच्चा घायल हो गया हैं । वही स्कूटी चालक पेशे से सफाई कर्मी बताए गए हैं और वह वार्ड नंबर 14 हरिजन बस्ती के निवासी है उनका का नाम अर्जुन हेला बताया गया है, वही इस हादसे को लेकर स्थानीय वासियों ने बताया कि, बस ने जैसे ही स्कूटी को टक्कर मारी स्कूटी गिर गई और स्कूटी में सवार व्यक्ति और बच्चा भी गिर गया, और दोनों घायल हो गए, दोनों को सिलीगुड़ी अस्पताल ले जाया गया । दूसरी ओर स्कूटी को टक्कर मारने के बाद बस लॉक हो गया और स्टार्ट नहीं हुआ उस दौरान बस में स्कूल के छात्र भी सवार थे । वही तब तक हादसे को देख स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए , बस और चालक को रोक लिया गया। स्कूल की ओर से दूसरे बस से छात्रों को स्कूल भेजा गया । हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और उत्तेजित हुए माहौल को शांत किया । इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया था, क्योंकि यह पहली बार नहीं आए दिन ही स्कूल बस चालकों की लापरवाही सामने आती रहती है ,एक बार फिर इस घटना ने इस बात को उजागर कर दिया है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)