सिलीगुड़ी: देखा जाए तो पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान कई जगह हिंसा घटनाएं घटित हुई थी और उसकी की आग अब तक सुलग रही है | मालूम हो कि, पंचायत चुनाव के दौरान पूरे राज्य के विभिन्न स्थानों पर हिंसक घटनाएं घटित हुई थी, जिसके कारण पूरे राज्य में तनाव का माहौल बना हुआ था, मतदान के दौरान हुए हिंसक घटना, धोखाधड़ी, छापा मतदान को लेकर भाजपा ने आज पूरे प्रदेश में बीडियो कार्यालय घेराव कर्म सूची का पालन किया है | आज सिलीगुड़ी में भी भाजपा द्वारा सिलिगुड़ी महकमा परिषद के 4 बीडियो कार्यालय का घेराव किया गया, इस दौरान बीडियो कार्यालय के सामने 144 धारा लागू कर दिया गया, जिसके कारण भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता बीडियो कार्यालय के अंदर प्रवेश कर नहीं पाए | इस दौरान अध्यक्ष आनंदमयी बर्मन संवाददाता से मुखातिब हुए और उन्होंने बीडियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना के दौरान धंधाली हुई है, मतदान पत्रों की चोरी हुई, बीडियो ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है |
उत्तर बंगाल
राजनीति
सिलीगुड़ी
बीडियो कार्यालय के सामने 144 धारा लागू !
- by Gayatri Yadav
- July 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 667 Views
- 2 years ago
