January 27, 2026
Sevoke Road, Siliguri
siliguri bangladesh china good news india newsupdate siliguri corridor

सिलीगुड़ी कॉरिडोर और शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई!

Security has been increased in the Siliguri Corridor and the city!

भारत बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ गया है. हाल ही में चीनी राजदूत का सिलीगुड़ी गलियारा के निकट दौरा, बांग्लादेश का समर्थन और सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर बांग्लादेश के उल्टे सीधे बयान और धमकी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहती है. इतिहास गवाह है कि शत्रु का हमला खासकर त्यौहार और खास पर्व पर ही होता है.

26 जनवरी भारत का एक राष्ट्रीय त्यौहार है. ऐसे में शत्रु देश भारत की शांति और स्थिरता को खतरा में डालने की चाल चल सकते हैं. यही कारण है कि खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद भारत सरकार ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही सिलीगुड़ी शहर और आसपास के इलाकों की भी सुरक्षा कड़ी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी कॉरिडोर की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है.

भारत सरकार सुरक्षा विभाग ने भारत बांग्लादेश और नेपाल, चीन की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के नजदीक भारतीय भूभाग और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. शक्तिशाली आधुनिक ड्रोन कैमरे से सीमा पर निगरानी रखी जा रही है. सिलीगुड़ी शहर में भी ड्रोन तंत्र को चुस्त किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में एस आई आर प्रक्रिया चल रही है. और इसके तहत जगह-जगह चुनाव आयोग का विरोध प्रदर्शन, हिंसा और अग्निकांड की घटनाएं बढ़ रही है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को लगता है कि पाक, बांग्लादेश के आतंकी संगठन इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. इसलिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. बांग्लादेश सीमा के सटे होने तथा कॉरिडोर के कारण सिलीगुड़ी शहर को सबसे ज्यादा खतरा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ताजा हालात के मद्देनजर गणतंत्र दिवस पर एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो शहर के निगरानी तंत्र को अपडेट करेगा.

इसके अलावा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस हर बार की तरह शहर की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक लगभग 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. बाहर से शहर में आने वाले संदिग्ध लोगों की शिनाख्त के लिए और भी कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. वाहनों की चेकिंग की संपूर्ण हाईटेक व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे व अन्य तकनीक के जरिए सिलीगुड़ी ट्रैफिक के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

आमतौर पर आतंकी वारदातें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ज्यादा घटती है. जैसे शॉपिंग माल, रेलवे स्टेशन, बाजार, बस स्टैंड इत्यादि. वहां सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का निगरानी तंत्र काम करेगा और संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल करेगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के द्वारा उठाए जा रहे कदम न केवल राष्ट्रीय त्यौहार को सफल बनाने के लिए है, बल्कि मिल रही धमकी और आतंकी मंसूबों को नापाक करने के लिए भी है. सिलीगुड़ी मेट्रो पोलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने आसपास और पड़ोस में संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और पुलिस को फौरन सूचना दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *