July 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime Action dooars

मयनागुड़ी में शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Sensation due to finding dead body in Maynaguri, police engaged in investigation

मयनागुड़ी रोड इलाके में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का गला कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अमल रॉय के रूप में हुई है, जो पेशे से एक दुकान में कर्मचारी थे।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अमल रॉय का शव नयनजुली इलाके से बरामद किया गया। शव की हालत देख कर यह स्पष्ट है कि उनकी हत्या की गई है। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर पुलिस को पारिवारिक विवाद का शक है। इसी सिलसिले में मृतक की पत्नी और दो बेटियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी एंगल से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *