सिलीगुड़ी: गंभीर आरोपों के बीच फिर तृणमूल नेता फंसे | बागडोगरा के खुदीराम ग्राम की रहने वाली महिला ने तृणमूल छात्र परिषद के दार्जिलिंग जिला के अध्यक्ष तनय तालुकदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस मामले के कारण स्थिति इतनी तनावपूर्ण बन गई कि, गुस्साएं लोगों ने आरोपी तृणमूल नेता की पिटाई कर दी | जानकारी अनुसार तनय तालुकदार पर आरोप लगाया गया है कि, बागडोगरा खुदीराम ग्राम की रहने वाली एक महिला को पहले तो सरकारी नौकरी देने का प्रलोभन देकर पार्टी में शामिल किया गया और फिर तनय तालुकदार ने महिला को व्हाट्सएप में विभिन्न तरह के मैसेज भेजने शुरू कर दिए | इस मामले को लेकर महिला ने बागडोगरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज की, जैसे ही स्थानीय वासियों को मामले की जानकारी हुई उन्होंने तृणमूल नेता की पिटाई शुरू कर दी, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तनय को हिरासत में ले लिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)