सेवक रंगपो रेल परियोजना एक और कदम आगे बढ़ा , बता दे कि, सेवक रंगपो रेल परियोजना के तहत एक नंबर टनल की खुदाई सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। मालूम हो कि, टनल को आधिकारिक तौर पर मंगलवार दोपहर को ब्रेक किया गया । इस दौरानअधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सेवक से रंगपो तक 45 किमी रेलवे और 38 किमी सड़क का हिस्सा टनल के अंदर है। इस परियोजना में कुल 14 टनल और 13 पुल हैं, निर्माण कंपनी 2025 तक परियोजना पूरी होने की उम्मीद लगा रहे है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

 
					 
					 
					
 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		