सिलीगुड़ी, 22 अगस्त: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी गुरपुरब पर गुरुवार रात सिलीगुड़ी में भव्य शाहिदी नगर कीर्तन का आयोजन हुआ। यह नगर कीर्तन धुबरी साहिब (असम) से आनंदपुर साहिब (पंजाब) तक निकाले जा रहे अखिल भारतीय जथे का हिस्सा है।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब, सिलीगुड़ी पहुँचा, जहाँ जथा का रात्रि विश्राम हुआ। सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण “वाहेगुरु” की गूँज तथा गुरबाणी के कीर्तन से भक्तिमय बन गया।
गौरतलब है कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने कश्मीरी पंडितों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दिल्ली में शहादत दी थी। उन्हें “हिंद दी चादर” कहा जाता है।
आयोजन के दौरान श्री गुरु सिंह सभा, सिलीगुड़ी ने सभी को गुरु साहिब के आदर्शों से प्रेरणा लेने और एकता व भाईचारे का संदेश फैलाने का आह्वान किया।