सिलीगुड़ी: हर-हर महादेव के नारे से कल हर शिवालय गूंजेगा, क्योंकि कल शिवरात्रि है | शिवरात्रि को लेकर लोगों में एक अलग श्रद्धा देखने को मिलती है | पौराणिक कथा अनुसार शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था जिसको आज भी लोग मानते हैं | शिवरात्रि को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह बना हुआ रहता है | बता दे शिवरात्रि को लेकर विभिन्न शिव मंदिर पूरी तरह सज चुके हैं चानमुनि स्थित चानमुनि शिव मंदिर, दार्जिलिंग मोड़ स्थित शिव मंदिर और बागडोगरा स्थित जंगली बाबा मंदिर जहाँ शिवरात्रि में भक्तों का तांता लगा रहता हैं | लोग दूर-दूर से शिव जी को जलाभिषेक करने आते है | जंगली बाबा मंदिर में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं | क्योंकि आज रात मध्यरात्रि के बाद है शिवभक्त मंदिरों में शिवजी को जलाभिषेक करने पहुंच जाते हैं |
लाइफस्टाइल
हर हर महादेव के नारे से गूंजेगा शिवालय !
- by Gayatri Yadav
- February 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 550 Views
- 2 years ago
