सिलीगुड़ी: दुकान से चोरी के गहने बरामद | जानकारी अनुसार मार्च में भानु नगर इलाके के एक घर से कुछ सोने के गहने चोरी हो गए थे। चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली की चोरी के गहने प्रकाश बर्मन नाम के एक सोने के दुकानदार को बेची गई है | इस मामले में दुकानदार को गिरफ्तार किया गया और 93 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है |
जुर्म
चोरी के गहने खरीदने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- March 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 320 Views
- 2 years ago