ओडिशा में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, यहां कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए | रेल अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि, यह घटना पूर्वी तट रेलवे (ईस्ट कोस्ट रेलवे) के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में रविवार सुबह 11:54 बजे हुई, हादसा उस समय हुआ जब एसएमवीटी बेंगलुरु – कमाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर जा रही थी |
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया | इस ट्रेन हादसे में अलीपुरद्वार के निवासी 22 वर्षीय शुभंकर राय की मृत्यु हो गई | वह अलीपुरद्वार वार्ड नंबर 4 मध्यपाड़ा नेताजी रोड के निवासी थे | बताया गया है कि, शुभंकर अपनी माँ चित्र राय को इलाज के लिए बैंगलोर ले गए थे और वह बैंगलोर से कामाख्या एक्सप्रेस में अलीपुरद्वार वापस आ रहे थे | शुभंकर एक कंपनी में काम करते थे | शुभंकर की मृत्यु की खबर मिलते ही अलीपुरद्वार में शोक पसर गया | वहीं जानकारी के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी, अलीपुरद्धार नगर पालिका के अध्यक्ष ,विधायक शुभंकर के घर पहुंचे और संवेदनाएं व्यक्त की | वहीं शुभंकर की मृत्यु की खबर फोन पर उनकी माँ को दी गई | परिवार में इस घटना के बाद मातम छाया हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)