August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
TMC bjp mamata banerjee newsupdate

शुभेंदु अधिकारी का तृणमूल पर हमला: “संविधान नहीं मानती तृणमूल कॉंग्रेस, उत्तरबंगाल से नफ़रत करती है” !

Shubhendu Adhikari attacks Trinamool: "Trinamool Congress does not believe in the Constitution, hates North Bengal"

सिलीगुड़ी, 5 अगस्त: राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी अब पूरी तरह से “पारिवारिक संस्था” बन चुकी है, जो न तो संविधान का सम्मान करती है और न ही लोकतांत्रिक मूल्यों का। उन्होंने कहा कि तृणमूल का दबाव झेलने के बावजूद कोलकाता विश्वविद्यालय के वीसी ने परीक्षा की तारीख में बदलाव नहीं किया, जिससे यह साफ हो गया कि “उनकी रीढ़ अभी भी सीधी है।”

शुभेंदु ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने छात्र परिषद की स्थापना तिथि तक चुरा ली और अब शैक्षणिक संस्थानों को भी राजनीतिक हथियार बना रही है। सिलीगुड़ी से उत्तरबंगाल की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि “ममता बनर्जी को उत्तरबंगाल से नफ़रत है,” तभी तो न यूनिवर्सिटी में स्थायी वीसी है, न मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल।

उन्होंने अवैध घुसपैठ को राज्य की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि बंगाली भाषा बोलने वाले मुस्लिम घुसपैठियों को जहां से आए हैं वहीं भेजा जाएगा, जबकि हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *