सिलीगुड़ी: सिक्किम के पासंग भूटिया जो खरीदारी करने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी आए हुए थे, खरीदारी करने के बाद जब वह अपने दोस्त को ईस्टर्न बाईपास संलग्न इलाके में छोड़कर आ रहे थे, तभी उनका बैग कहीं रास्ते में गिर गया और वे इस बात से अनजान थे, लेकिन जब वे अपने कमरे में पहुंचे तो उनको संज्ञान हुआ की उनका बैग उनके पास नहीं है | उन्होंने कल रात को लगभग 8 बजे बैग गुम होने का मामला भक्ति नगर थाने में दर्ज कराया हैं | शिकायत के आधार पर भक्ति नगर थाने की पुलिस ईस्टर्न बाईपास इलाके में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बैग की तलाश करने लगती है, तभी एक व्यक्ति की जानकारी मिली जिसे वह बैग मिला था | वह व्यक्ति भी उस बैग को लेकर भक्ति नगर थाना पहुंचने वाला था, लेकिन उससे पहले पुलिस उनके पास पहुंच गई और बैग को बरामद कर लिया , साथ ही थाने में सिक्किम के व्यक्ति को उनका खोया हुआ बैग पुलिस अधिकारियों की उपस्थिती में सौंपा गया | बैग पाकर व्यक्ति ने बताया कि, दो मोबाइल फोन और अन्य कई सामान उस बैग में थे | व्यक्ति ने फोन को पाकर पुलिस को आभार व्यक्त किया और साथ ही यह भी कहा कि, उन्हें उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी उन्हें अपना बैग वापस मिल जाएगा |
लाइफस्टाइल
उत्तर बंगाल
सिलीगुड़ी
सिक्किम के व्यक्ति को मिला उनका खोया हुआ बैग, पुलिस को दिया धन्यवाद
- by Gayatri Yadav
- June 9, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1397 Views
- 6 months ago

Share This Post:
Related Post
fire, Accident, darjeeling, HILLS, newsupdate, sad news
दार्जिलिंग में भीषण आग—एक महिला की मौत, घर जलकर
December 2, 2025
