सिलीगुड़ी: पड़ोसी राज्य सिक्किम जो काफी शांत है, लेकिन इन दिनों वहां भी आपराधिक घटनाएं पांव पास रहे हैं | आए दिन ही वहां भी चोरी की घटनाएं घटित हो रही है और वहां की पुलिस भी सख्ती से हर मामले की कार्रवाई करते हुए, अपराधियों को पकड़ने में सफल हो रहे है | लेकिन इस बार सिक्किम के फरार आरोपी चोरों को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया | जानकारी अनुसार 7 दिसंबर को सिक्किम के रानीपूल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी | जांच के बाद रानीपूल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों के ठिकानों का पता लगा लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी , लेकिन सिक्किम पुलिस आरोपियों को पकड़ने में विफल रहे,क्योंकि वे सभी आरोपी सिलीगुड़ी फरार हो चुके थे |
इस मामले में सिक्किम के रानीपूल थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाने की मदद ली, वही पूरा मामला सुनने के बाद प्रधान नगर थाने की पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू की, और सिक्किम से फरार हुए चारों आरोपियों को कुछ ही घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हासिल की | पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, सिलीगुड़ी के एसएनटी इलाके में चारों आरोपी छिपे हुए थे और वहीं से उन्हें धर दबोचा गया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम मणिपुर निवासी विकास सिंह और निखिल कुमार, जॉन सुब्बा, नितेश राय ये तीनों रानीपूल इलाके के रहने वाले बताए गए हैं | प्रधान नगर पुलिस की ओर से खुलासा किया गया है कि, विकास सिंह और निखिल कुमार को पहले भी कई आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है | प्रधान नगर पुलिस ने सभी आरोपियों को सिक्किम रानीपूल थाने की पुलिस को सौंप दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)