जलपाईगुड़ी: भारी मात्रा में सिक्किम के अवैध शराब को बरामद किया गया | जानकारी अनुसार जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग के आयुक्त सुजीत दास के नेतृत्व में गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगभग 31 लाख रुपए के अवैध सिक्किम के शराब को बरामद किया गया है | जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग के आयुक्त सुजीत दास के नेतृत्व में सेवक थाना अंतर्गत कालीझोरा प्रणामी मंदिर रोड इलाके के एक घर में छापेमारी की गई और लगभग 303 कार्टन शराब जब्त किया गया, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन मामले की छानबीन की जा रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)