सिलीगुड़ी: दीपावली की रात एक ओर जहां दीपों और रंग बिरंगी लाइटों की जगमगाहट से पूरा शहर सराबोर हो जाता है और लोग दीप जलाकर माँ लक्ष्मी का स्वागत करते है, वही उस दिन काली पूजा भी मनाई जाती है | वैसे तो बंगाल में काली पूजा के बड़े भव्य पंडाल बनाए जाते हैं और सिलीगुड़ी में भी विशेष कर काली पूजा की बड़ी धूमधाम से तैयारी की जाती है | इस वर्ष सिलीगुड़ी महामाया स्पोर्टिंग क्लब नैहाटी बोरो माँ की थीम में काली पूजा का भव्य आयोजन कर रही है और इसको लेकर विशेष तैयारी भी की जा रही है | पूजा आयोजकों ने बताया कि, रथ पूजा के बाद से ही मूर्ति का निर्माण शुरू हो गया था, दुर्गा पूजा के समय कुछ दिनों के लिए निर्माण कार्य को बंद किया गया था, लेकिन फिर से मूर्ति निर्माण किया जा रहा है | नैहाटी बोरो माँ के भक्त सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैले है और इसी के मद्देनजर सिलीगुड़ी महामाया स्पोर्टिंग क्लब नैहाटी बोरो माँ की शैली में श्याम माँ की मूर्ति का निर्माण कर रहा है | पूजा आयोजन उम्मीद जता रहे है कि, इस वर्ष में दूर-दूर से भक्त यहां माँ के दर्शन के लिए आएंगे | बता दे कि, सिलीगुड़ी महामाया स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 26 फीट की माँ काली की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है और पूजा पंडाल में भव्य लाइट लगाए जा रहे है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)