सिलीगुड़ी: महत्वाकांक्षा एक ऐसी बेड़ी है, जिसे भी इसने जकड़ा वह यह तो आबाद हो गया या फिर बर्बाद हुआ | एक ऐसा युवक जो पढ़ा लिखा और होनहार होने के बाद भी आज सलाखों के पीछे चला गया, क्योंकि लग्जरी लाइफ जीने की धुन उसके सर पर इस तरह सवार हो गई कि, वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा और इस युवक का नाम है नवनीत गुप्ता बताया गया है | बता दे कि,प्रधान नगर थाने की पुलिस ने इसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है | इस मामले को लेकर प्रधान नगर पुलिस ने संवाददाता के समक्ष जानकारियां देते हुए बताया कि, युवक ना तो जरूरतमंद परिवार से है और ना ही वह किसी बुरे नशे की चपेट में है, वह चोरी की घटना सिर्फ इसलिए करता था क्योंकि उसे अपनी संपत्ति बढ़नी थी और लग्जरी लाइफ जीनी थी |
पुलिस ने बताया कि, 26 फरवरी शिवरात्रि के दिन वार्ड नंबर 2 बाघाजातिन कॉलोनी में एक चोरी की घटना घटित हुई थी और शिकायतकर्ता ने बताया था कि, 26 फ़रवरी शिवरात्रि का दिन था वे मंदिर गए थे लेकिन जब वह वापस आ कर घर के अंदर प्रवेश कर रहे थे, तब एक युवक बाहर निकल रहा था, उन्होंने उस युवक से पूछताछ की, युवक ने बताया वह किराए का घर ढूंढ रहा है, इतना बता कर युवक आराम से निकल गया और अपने बुलेट में बैठकर चला गया, लेकिन जैसे ही वे घर के अंदर गए घर के अंदर का मंजर देख कर वे हैरान रह गए ,क्योंकि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सोने के गहने गायब थे |
घर के मालिक ने तुरंत प्रधान नगर में शिकायत दर्ज की, पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया | पुलिस ने जिस बुलेट को चिन्हित किया था उसी की मदद से वार्ड नंबर 33 शिवराम सारणी के बारे में जानकारी मिली, पुलिस वहां पहुंची और छानबीन करने पर पता चला कि, युवक यहां किराए पर रहता था, पुलिस को जानकारी मिली कि, युवक का नाम नवनीत गुप्ता है और उसका शैलून हैदर पाड़ा में है | 27 फरवरी को ही पुलिस ने हैदर पाड़ा शैलून पहुंचकर नवनीत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड में लिया गया |
रिमांड में पूछताछ के बाद आखिरकार नवनीत गुप्ता ने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी, उसने बताया कि, जिस दिन उसने बाघाजतिन कॉलोनी के उस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसने अपनी बाइक को सिलीगुड़ी जंक्शन के रेलवे पार्किंग में रखा और सीधा दूसरे वाहन से वीर पाड़ा रवाना हो गया, वहां सोनी के एक व्यापारी जिसका नाम विजय कुमार साहा है उसे सोना बेच दिया | पुलिस ने इस मामले में वीरपाड़ा के विजय साहा को भी गिरफ्तार किया और पुलिस के सामने एक और जानकारी सामने आई कि, इससे पहले भी बीते वर्ष दिसंबर 19 तारीख को प्रधान नगर थाने में इसी प्रकार की चोरी की घटना घटित हुई थी और इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी, पुलिस को उस चोरी के मामले का भी सुराग मिल गया और चोरी के 54 ग्राम सोना बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली | पुलिस ने इस मामले में डेढ़ सौ ग्राम सोना और चोरी में इस्तमाल किए गए दो बाइक को बरामद किया है | पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है नवनीत माटीगाड़ा क्षेत्र में अपने नए मकान का निर्माण करवा रहा था | पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)