सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी विधान रोड में अवैध पार्किंग व्यापारियों के लिए सर दर्द बन चुका है, जिसको लेकर आज उन्होंने जागरूकता फैलाने की कोशिश की । सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर रौनक बढ़ने लगी है। दुर्गा पूजा बंगाल के प्रमुख त्यौहारों में से एक है और इस पूजा के दौरान बंगाल वासी नए-नए कपड़े पहनते हैं और खरीदारी के लिए विभिन्न बाजारों की ओर अपना रुख करते हैं। लेकिन इन बाजारों तक पहुंचने के लिए खरीदारों को काफी मशक्कत करना पड़ता है, क्योंकि सड़कों पर जहां-तहां अवैध पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बन जाती है और इस तरह की स्थिति में व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ता है ।
यही स्थिति विधान रोड की बनी हुई है । आम दिनों में भी विधान रोड में जाम की स्थिति को लेकर स्थानीय व्यापारी और खरीदार विभिन्न तरह की समस्याओं से रूबरू होते हैं, लेकिन त्यौहारों के समय में यह समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती है । देखा जाए तो विधान रोड के दुकानों के बाहर लगी वाहनों की अवैध पार्किंग से वहां के व्यापारी भी आक्रोशित हो चूके है। आज वार्ड पार्षद वासुदेव घोष के नेतृत्व में विधान रोड के व्यापारियों ने अवैध पार्किंग को लेकर जागरूकता लाने की कोशिश की । साथ ही पार्षद ने यह भी बताया कि, इस मामले को लेकर पानी टंकी ट्रैफिक गार्ड के ओसी और ट्रैफिक पुलिस से चर्चा की गई है, उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, सड़कों को चिन्हित करने के बावजूद आम लोग लापरवाही से अपने वाहनों को कहीं भी छोड़ देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है और ऐसी स्थिति में दुकान तक पहुंचने में खरीदारों के पसीने छूट जाते हैं, जिससे व्यापार को नुकसान पहुंचता है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)