सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में हल्की बारिश होते ही जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । प्रत्येक वर्ष मानसून के समय सिलीगुड़ी वासियों को इस समस्या को झेलना पड़ता है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या बनी हुई है | अब सिलीगुड़ी नगर निगम ने जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए कमर कस ली है | आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब ने मेयर परिषद सदस्य एवं अधिकारियों के साथ सिलीगुड़ी सेवक रोड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और इस दौरान लोगों की समस्या भी सुनी , उन्होंने अधिकारियों को समस्या का जल समाधान करने का निर्देश भी दिया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पीडब्ल्यूडी NHAI एवं नगर निगम मिलकर कई सारे काम कर रहे है, यह काम हो जाने के बाद अधिकांश जल-जमाव की समस्या का समाधान हो जाएगा | वही मेयर के दौरे को लेकर स्थानीय निवासियों ने बताया,आज वे जल जमाव की समस्या को देखने के आए थे, उन्होंने अधिकारियों को स्थिति का जायजा लेकर समस्या को दूर करने का आदेश दिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)