October 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी: नाबालिग छात्रा की आबरू को तार-तार करने वाले शिक्षक की तलाश में जुटी पुलिस!

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर की शांति को ना जाने किसकी नजर लग गई है। यहां अब महिलाओं और नाबालिगाओं के साथ आए दिन आपराधिक घटनाएं घटित होती रहती है । यह नहीं की प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए हैं , बल्कि प्रशासन की सतर्कता के कारण ही कुछ दिनों पहले माटीगाड़ा नाबालिग हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद अब्बास को सिलीगुड़ी कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई थी । इतनी कड़ी सजा मिलने के बावजूद कुछ विकृत मानसिकता वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और घिनौने वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । फिर सिलीगुड़ी में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है बता दे कि, सिलीगुड़ी के मिलन मोड़ में एक कराटे प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मिलन मोड़ क्षेत्र के लोगों में क्रोध की ज्वालामुखी फूट गई है, वे इस घटना को समाज के लिए शर्मसार बताते हुए सड़कों पर उतर आए हैं ।

कराटे शिक्षक का नाम रामचंद्र छेत्री है जो एक निजी स्कूलों में छात्रों को कराटे प्रशिक्षण देते है, साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि, वे भाजपा के कार्यकर्ता भी थे। वही नाबालिग छात्रा भी तीन साल से रामचंद्र से कराटे प्रशिक्षण की तालीम सीख रही थी , लेकिन रामचंद्र की बुरी नजर अपनी नाबालिग छात्रा पर थी, वह छात्रा का लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। जानकारी यह भी मिली है कि, 2023 में जापान में हुए कराटे प्रतियोगिता के दौरान भी शिक्षक ने नाबालिग को शारीरिक शोषण का शिकार बनाया था । नाबालिग छात्रा शिक्षक द्वारा किए गए इस व्यवहार को काफी वर्षों से सह रही थी, लेकिन अचानक नाबालिग ने कराटे प्रशिक्षण लेना छोड़ दिया, जब इस मामले को लेकर परिवार वालों ने छात्रा से पूछा तो उसने अपनी आपबीती परिवार वालों को सुनाई, परिवार वालों ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की । पुलिस ने शिकायत मिलते ही तत्परता के साथ छानबीन शुरू की और जब पुलिस आरोपी शिक्षक रामचंद्र छेत्री के घर पहुंची, तो राम छेत्री फरार हो चुका था । इस घटना को लेकर पूरे मिलन मोड़ इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया, विभिन्न संगठन की महिलाओं ने न्याय की मांग करते हुए रैली निकाली और प्रधान नगर थाने का घेराव किया । वहीं पुलिस ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि, वे जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेंगे ।

घटना की जानकारी मिलते ही तृणमूल नेत्री पापिया घोष व शासक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार वालों को आश्वासन दिया और इस घटना की कड़ी निंदा की। वही भाजपा के नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन भी पीड़ित छात्रा के परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे और कहा आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस भी आरोपी शिक्षक रामचंद्र छेत्री की तलाश कर रही है । आज सुबह पीड़ित छात्रा के परिवार से मिलने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट भी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस तरह के अपराधियों को प्रशासन की ओर से कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी जब इस तरह की अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले एक बार सजा के बारे में जरूर सोच ने पर मजबूर हो जाए। वही जब उनसे यह पूछा गया की दुष्कर्म के आरोपी रामचंद्र छेत्री एक भाजपा कार्यकर्ता भी थे, तब राजू बिष्ट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस तरह के कार्यकर्ता कितने आते हैं और जाते हैं, ऐसी मानसिकता वाले लोग सिर्फ एक अपराधी है और उन्हें उचित सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने परिवार वालों को आश्वासन भी दिया और प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि, आरोपी रामचंद्र छेत्री को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *