सिलीगुड़ी के लोगों को पहले की तरह गाजोल डोबा से तीस्ता का पानी प्राप्त होने लगेगा. थोड़े दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है. गाजोल डोबा में बांध मरम्मती का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि बरसात और मौसम खराब होने से काम पर प्रभाव पड़ रहा है.
सिलीगुड़ी के लोगों को पिछले 10 मई से ही तीस्ता का पानी नहीं मिल रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा विभिन्न जल स्रोतों से शहर के नागरिकों की जलापूर्ति की जा रही है. सिलीगुड़ी नगर निगम के कुछ वार्डों में फुलवारी महानंदा लिंक कैनल के पानी को शुद्ध करके नलों के जरिए पहुंचाया जा रहा है.
मौजूदा हालात यह है कि एक तरफ तो गाजोल डोबा में तीस्ता के बांध की मरम्मत का काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ फुलवारी में इंटेक वेल का काम भी चल रहा है. इंटेक वेल सिलीगुड़ी के लोगों के लिए पेयजल का विकल्प बन सकता है. इंटेक वेल के निर्माण के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा 6.9 करोड रुपए की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन यह इंटेक वेल पूरा होने में काफी समय है.
इंटेक वेल का निर्माण कर रहे लोगों के अनुसार इसका निर्माण 20 से लेकर 22 जून तक पूरा हो जाएगा. लेकिन इसको चालू करने में अभी काफी समय लग सकता है. उम्मीद की जा रही है कि जुलाई अगस्त तक इंटेक वेल को चालू कर दिया जाएगा. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव अपने दल बल के साथ कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करने की कोशिश में जुट गए हैं.
उन्होंने अपने प्रशासनिक साथियों और निगम के अधिकारियों के साथ गाजोल डोबा में तीस्ता के बांध का निरीक्षण किया था. इसके अलावा वह फूलबारी में भी कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं. तीस्ता वाले कार्य को देखकर उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया है. पर साथ ही यह काम कितनी कठिनाई से हो रहा है, इस पर भी आश्चर्य व्यक्त किया है. जब जब बारिश होती है तो तीस्ता का जलस्तर बढ़ जाता है. ऐसे में बांध निर्माण के कार्य में कितनी दिक्कत आती है, यह यहां आकर समझा जा सकता है.
अगर मौसम ठीक-ठाक रहा और कार्य इसी गति से जारी रहा तो 1 जून तक यह कार्य पूरा हो जाएगा. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि 25 तारीख तक काम पूरा हो जाएगा. परंतु बीच-बीच में आ रहे अवरोध कार्य पर ब्रेक लगा देते हैं. उम्मीद की जा रही है कि 1 जून से तीस्ता बैरेज का पानी सिलीगुड़ी के लोगों को मिलने लग जाएगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)