December 10, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

SIR का कल अंतिम दिन! क्या मतदाता शुद्धिकरण के नाम पर हो रही है हेराफेरी?

सिलीगुड़ी और पूरे प्रदेश में चल रही SIR का कल अंतिम दिन है. कल तक फार्म जमा होंगे. उसके बाद चुनाव आयोग किसी को भी फार्म जमा करने अथवा लेने का मौका नहीं देगा. यही कारण है कि फार्म जमा लेने के बाद डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. सिलीगुड़ी महकमा निर्वाचन शाखा ने स्पष्ट कर दिया है कि कल के बाद फार्म जमा करने या देने की कोई मोहलत नहीं दी जाएगी.

एस आई आर को लेकर सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में कुछ इलाकों में दस्तावेज के संबंध में हेरा फेरी की भी शिकायत मिल रही है. इसको लेकर राजनीति भी गरमा गई है. ऐसी जानकारी आ रही है कि जिन मतदताओं के नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं है, वे गलत दस्तावेज जमा कर रहे हैं और किसी भी अजनबी व्यक्ति के साथ अपना संबंध जोड़ रहे हैं. आरोप है कि किसी को अपना पिता या दादा बताकर पेश कर रहे हैं. कई जगह से यह भी शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग नकली जन्म प्रमाण पत्र पेश कर रहे हैं, ताकि किसी तरह से मतदाता सूची में उनका नाम शामिल किया जा सके.

सूत्रों ने बताया कि जलपाईगुड़ी,अलीपुरद्वार, कूचबिहार, मालदा आदि जिलों में कुछ लोगों ने SIR प्रक्रिया के क्रम में गलत दस्तावेज जमा किए. जब यह खुलासा हुआ तो उनके फार्म को अस्वीकृत कर दिया गया. BLO को चुनाव आयोग के द्वारा स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि प्रपत्र में किसी तरह की गड़बड़ी के लिए वे जिम्मेदार होंगे. यही कारण है कि बीएलओ प्रपत्रों की जांच में कोई लापरवाही नहीं बरत रहे हैं. वर्तमान में चुनाव आयोग की सख्ती के बाद सिलीगुड़ी और आसपास के कुछ इलाकों में गलत दस्तावेज जमा करने की बात सामने आई है, जिसको लेकर राजनीति भी गरम हो गई है.

ताजा मामला माटीगाड़ा प्रखंड के पाथरघाटा इलाके से जुड़ा है, जहां एक व्यक्ति ने प्रपत्र में गलत जानकारी भरकर एक अजनबी को अपना दादा बना लिया था. मिली जानकारी के अनुसार पाथरघाटा इलाके में रहने वाले खगेश्वर राय नामक व्यक्ति ने प्रपत्र में दादा के कॉलम में किसी अजनबी का नाम तारकबंधु राय भरा और गलत दस्तावेज बनाकर पेश कर दिया. जब इलाके के ही एक अन्य व्यक्ति नरेश राय ने खगेश्वर राय द्वारा फार्म में दी गई गलत जानकारी के बारे में आरोप लगाया और कहा कि तारक बंधु राय उनके पिता हैं. जबकि खगेश्वर राय का उनके परिवार से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है.

पाथरघाटा में एस आई आर प्रपत्र में गलत विवरण और गलत दस्तावेज को लेकर इलाके में लोग कह रहे हैं कि यह कैसा मतदाता शुद्धिकरण है, जब गलत दस्तावेज ही पेश किया जा रहा हो. उधर अपने ऊपर लगे आरोप के बाद खगेश्वर राय ने कहा है कि तारक बंधु राय उनके ठाकुरदा हैं. पाथर घाटा इलाके में यह मामला जोर पकड़ रहा है. इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

टीएमसी और बीजेपी के बीच ठन गई है. खगेश्वर राय पहले टीएमसी करते थे. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए. माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी के भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा है कि खगेश्वर राय का दस्तावेज सही है या गलत है, यह देखना चुनाव आयोग का काम है. चुनाव आयोग ही इस मामले को देखेगा. उधर टीएमसी भी इस मामले को चुनाव आयोग से देखने की अपील कर रही है. टीएमसी ने खगेश्वर राय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गलत दस्तावेज देकर वोटर कार्ड बनवाने के लिए ही वह बीजेपी में शामिल हुए हैं. बहरहाल यह देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पूरे प्रकरण पर क्या फैसला लेता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *