December 25, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी का लुक बदलने की तैयारी में एसजेडीए!

दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी को नए रूप से सजाने और उसके सौंदर्य को बढ़ाने की दिशा में सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ने एक योजना तैयार की है. हालांकि एसजेडीए की यह योजना दीर्घ अवधि वाली है. जहां सिलीगुड़ी का पूरी तरह लुक बदलने की बात है.

बरसों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी.हालांकि उनमें सिलीगुड़ी का स्थान नहीं था. फुलबारी का जिक्र जरूर हुआ था. इसी के आधार पर एसजेडीए ने प्लान की रणनीति तैयार की है. उसमें सिलीगुड़ी का लुक खिल उठेगा. सूत्र बता रहे हैं कि सिलीगुड़ी में मुख्य सड़कों के साथ-साथ सहायक सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इसके अलावा वाई-फाई का जोन विकसित किया जाएगा जहां मुफ्त में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

एसजेडीए की योजना में सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्र में बुनियादी ढांचागत विकास की भी बात है, जिसके बगैर सिलीगुड़ी का विकास अधूरा है. एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने विशेषज्ञों की एक एजेंसी के साथ विकास की नई योजना तैयार की है. हालांकि यह एक प्रस्ताव है. उस पर इसी महीने की 17 तारीख को एसजेडीए की बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी और इसमें आवश्यक संशोधन भी किया जा सकता है.

सूत्रों ने बताया कि विशेषज्ञों की देख-देख में जिस योजना की रणनीति तैयार की गई है, उसका नाम विजन 2045 रखा गया है. यह एक बड़ी योजना होगी. उम्मीद की जा रही है कि इससे सिलीगुड़ी स्मार्ट सिटी में अपग्रेड हो जाएगा. सिफारिश ही कुछ ऐसी है. उदाहरण के लिए योजना में सड़क नेटवर्क, ट्रैफिक सुधार, सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई, पार्क , साफ सफाई, सौंदर्यीकरण इत्यादि का प्रस्ताव है. शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए यहां सीसीटीवी जगह-जगह लगाए जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि सालूगाड़ा से बर्दवान रोड तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रस्ताव है.

एसजेडीए ने हाल ही में शहर में भीड़ भाड़ और यातायात में सुधार के लिए सिलीगुड़ी के जंक्शन, मल्लागुरी आदि इलाकों से दूरगामी बसों को माटीगाड़ा के परिवहन नगर में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. इन दूरगामी बसों के कारण हिलकार्ट रोड पर जाम की समस्या गंभीर हो जाती है. परिवहन नगर में बस स्टैंड का निर्माण कार्य जोरों पर है और इसी साल दिसंबर तक दूरगामी बसों को वहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

चर्चा यह भी है कि एसजेडीए बाघाजतिन पार्क में एक ओपन एयर ऑडिटोरियम रविंद्र मंच का नवीनीकरण करेगा.इसके अलावा कई पार्कों का जीर्णोद्धार, सहायक मार्ग और नई सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा. Sjda की विस्तृत योजना में और भी बहुत कुछ है. लेकिन इन सभी के बारे में खुलासा तो Sjda की बोर्ड बैठक में ही हो सकेगा, जो इसी महीने की 17 तारीख को होने वाली है. सवाल तो यह भी है कि जिस तरह की रणनीति तैयार की जा रही है, उसके लिए एक विस्तृत बजट की आवश्यकता होगी. निर्माण कार्यों के लिए पैसे कहां से आएंगे? यह भी देखना होगा. सूत्रों ने बताया कि एसजेडीए जल्द ही इस संबंध में एक आधिकारिक विवरण प्रस्तुत कर सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *