सिलीगुड़ी: सरकारी बसों के कारण छोटे वाहन के चालकों की परेशानी बढ़ी | जानकारी अनुसार रोहिणी रोड के रास्ते सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलने वाली बड़ी संख्या में सरकारी बसों के कारण पहाड़ों में चलने वाले छोटे वाहन चालकों को नुकसान पहुंच रहा हैं। यह आरोप लगाते हुए, तराई चालक संगठन ने विरोध रैली निकाली । सोमवार सुबह डागापुर मैदान से विरोध रैली की शुरुआत की गई और महकमा शासक कार्यालय में रैली को समाप्त किया गया | जहां चालकों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन महकमा शासक को सौंपा गया | संस्था के सचिव ने बताया कि, रोहिणी रोड पर प्रतिदिन कई सरकारी बसें चलती हैं। नतीजतन, दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के बीच चलने वाले छोटे वाहनों के चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बसों के कारण यात्री छोटे वाहनों में नहीं चढ़ रहे हैं | संगठन की ओर से मांग की गई है कि, बसों को रोहिणी रोड से ना चलाया जाए । दूसरी ओर, वाहन चालकों के विरोध के कारण सुबह से ही दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई |
उत्तर बंगाल
दार्जिलिंग
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
आज दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के बीच नहीं चले छोटे वाहन !
- by Gayatri Yadav
- August 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 646 Views
- 1 year ago