January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल मौसम सिलीगुड़ी

पहाड़ में बर्फबारी, लेकिन पर्यटक नदारद! कैसे जाएं सिक्किम?

सिक्किम में बर्फबारी हुई है आगे भी होगी. जिस तरह का मौसम यहां दिख रहा है, उसके अनुसार यह कह सकते हैं कि यहां सर्दी शुरू हो गई है. जबकि मैदानी इलाकों में गर्मी का असर है. हर साल दुर्गा पूजा में बहुत से पर्यटक सिक्किम में बर्फबारी देखने के लिए जाते हैं. लेकिन सवाल है कि क्या इस बार वे सिक्किम जा सकेंगे?

दुर्गा पूजा से पहले सिक्किम में बर्फबारी होना पर्यटकों को काफी भा रहा है. सीजन की पहली बर्फबारी उतरी सिक्किम खासकर लाचुंग और लाचेन घाटियों में हुई थी. लेकिन तब पर्यटक नहीं थे अथवा वही पर्यटक थे, जो सिक्किम में फंस गए थे. बर्फबारी के कारण उत्तरी सिक्किम के कई इलाकों में ठंड और सर्दी का सितम देखा गया. हालांकि इस वजह से इधर का रास्ता बंद हो गया था. जिसे BRO ने दलबल और मशीनरी की सहायता से साफ किया और सड़क को यातायात के लिए खोल दिया.

सिक्किम की बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए इस मौसम में देश-विदेश के पर्यटक सिक्किम जाना पसंद करते हैं. परंतु सिक्किम जाने के लिए फिलहाल कोई सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध नहीं है. पर्यटन व्यवसाइयों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार NH-10 के बार-बार बंद होने अथवा खुलने की सही समय पर सूचना उपलब्ध नहीं होने से पर्यटक भी अनिश्चित हैं. इससे पर्यटन क्षेत्र और पर्यटन व्यवसाय को नुकसान पहुंचेगा.

सिक्किम के लिए NH-10 एकमात्र पुराना मार्ग है. पर्यटक सिलीगुड़ी आते हैं और इसी मार्ग से होकर सिक्किम जाते हैं. NH-10 का कोई भरोसा नहीं होता. कब यह मार्ग खुल जाए और कब यह बंद हो जाए. जबकि दार्जिलिंग होकर सिक्किम जाना पर्यटकों के लिए सुविधाजनक नहीं है. दुर्गा पूजा के समय देश-विदेश से पर्यटक हिल स्टेशन पर जाने के लिए सिलीगुड़ी आते हैं. इस बार NH-10 की अनिश्चितता के कारण उनका सिक्किम जाना कठिन लगता है.

हालांकि फिलहाल NH-10 खुला जरूर है पर जिस तरह का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है, इसके मद्दनजर अगले कुछ दिनों में सिक्किम और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है. ऐसे में भूस्खलन के चलते NH-10 का बंद होना निश्चित प्रतीत होता है. सिक्किम मौसम विभाग ने बर्फबारी की भी आशंका व्यक्त की है. और पर्यटक इसी का लुत्फ उठाने के लिए सिक्किम जाना चाहते हैं. पर ऐसा लगता है कि इस बार पर्यटकों को मन मसोस कर रह जाना पड़ेगा.

सीजन से पहले सिक्किम में सर्दी का अपना ही मजा है. पर्यटक इस मौके को गवाना नहीं चाहते हैं. लेकिन समस्या यह है कि आखिर वे जाएं तो कैसे जाएं. क्योंकि हल्के और छोटे वाहनों के लिए खुला NH10 अगले दो दिनों में होने वाली भारी बरसात में बंद हो सकता है.जबकि इसी समय दुर्गा पूजा भी शुरू हो जाएगी. यही कारण है कि पर्यटक तय नहीं कर पा रहे हैं कि करें तो क्या करें.

देश के दूर दराज के शहरों से अनेक पर्यटक दार्जिलिंग में संदकफू को जाना पसंद करते हैं. दुर्गा पूजा घूमने आए पर्यटकों का एक पसंदीदा स्थल स॔दकफू है. परंतु फिलहाल खराब मौसम के चलते पर्यटकों के संदकफू जाने पर रोक लगा दी गई है. जोर बंगलो के खंड विकास अधिकारी ने इसका कारण भारी वर्षा बताया है. जिसके कारण भूस्खलन की संभावना बढ़ गई है. इसलिए गाड़ियां मानेभंजन से आगे नहीं जा सकती. जो पर्यटन स॔दकफू पहुंच गए थे वह अब वापसी के लिए सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन ने संदकफू की ओर सभी प्रकार की ट्रैकिंग को रोक दिया है.

इस तरह से पूजा के समय सिक्किम के कई हिल स्टेशनों पर पर्यटकों के जाने पर रोक लगाने, मौसम खराब होने, भूस्खलन तथा सभी तरह की प्राकृतिक असुविधाओं के चलते इस बार दुर्गा पूजा में पहाड़ों पर पर्यटकों का मेला लगेगा, इसमें संदेह लगता है. इसके साथ ही जो पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, उन्हें भी इसका अवसर कदाचित नहीं मिलेगा. क्योंकि आगे खतरा और बड़ा है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *