सिलीगुड़ी और सिलीगुड़ी के निकट कई मसाज पार्लर और स्पा चल रहे हैं. कुछ मसाज पार्लर और स्पा, जो शॉपिंग कांप्लेक्स और मॉल में चलाए जा रहे हैं, पुलिस के आए दिन उन पर रेड पड़ते रहते हैं. हर बार एक ही कहानी सामने आती है, देह व्यापार. हनी क्लब और असामाजिक क्रियाकलाप.
सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा सिटी सेंटर में कई ऐसी लग्जरी दुकाने हैं जहां पुलिस ने पहले भी रेड डाला था. इनमें रेड एप्पल मसाज पार्लर और स्पा भी शामिल है. यहां पुलिस ने कुछ दिन पहले रेड डालकर काले धंधे का खुलासा किया था. अब एक बार फिर से माटीगाड़ा के इसी शॉपिंग मॉल में स्थित Amalthea Spa & Saloon के काले कारनामे का पर्दाफाश माटीगाड़ा पुलिस और एसओजी की टीम ने किया है.
यह सैलून शॉपिंग मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. यहां लंबे समय से असामाजिक कार्यकाल और देह व्यापार चल रहा था. दूर-दूर से ग्राहक आते थे. इनमें युवक युवतियां भी शामिल थे. यहां चल रहे हनी क्लब के बारे में लोगों ने पहले भी माटीगाड़ा पुलिस को जानकारी दी थी. जब यहां असामाजिक गतिविधियां बढ़ती गई तब एसओजी की टीम सक्रिय हुई. पुलिस के मुखबिर लगाए गए, जिसने पर्दे के पीछे हनी क्लब और देह व्यापार चलने की पुलिस को पुख्ता जानकारी दी. इसके बाद एसओजी की टीम और माटीगाड़ा पुलिस ने उक्त सैलून पर दबिश देने की योजना बनाई. पुलिस ने योजना के अनुसार ही रेड डाला.
पुलिस ने उक्त सैलून से तीन लोगों को गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया. इनमें से दो महिलाएं और एक युवक शामिल है. पुलिस ने दावा किया है कि जब उक्त सैलून में दबिश डाली जा रही थी, तब उस समय एक कमरे में युवक युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे. कैमरे में भी यह कैद किया गया है. जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें स्पा की मैनेजर अंजू छेत्री तथा स्पा की एक कर्मचारी निकिता छेत्री शामिल है. इसके अलावा ग्राहक के रूप में पुलिस ने जलपाईगुड़ी के सुमन घोष को गिरफ्तार किया. आज गिरफ्तार सभी आरोपियों को वैन में बैठा कर माटीगाड़ा पुलिस सिलीगुड़ी कोर्ट में हाजिर करने ले गई.
सूत्र बता रहे हैं कि इस स्पा और मसाज पार्लर में विदेशों से भी लड़कियों को लाया जाता था. यहां लड़कियों से मन बहलाव के लिए सिलीगुड़ी और सिलीगुड़ी से बाहर के रईसजादे आते थे. यह सारा काम पर्दे के पीछे संचालित होता था. माटीगाड़ा पुलिस मामले की विवेचना करते हुए स्पा के मालिक की तलाश में जुट गई है. सिलीगुड़ी में भी कई स्पा और मसाज पार्लर चल रहे हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को यहां भी निगरानी बढ़ाने की जरूरत है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)