संसद भवन में नेताओं के बीच हंसी मजाक चलता रहता है. अलग-अलग दलों के धुर विरोधी नेता भी एक दूसरे के गले लगते हैं. आपस में हंसी मजाक करते हैं और आपस के गिले शिकवे भी दूर कर लेते हैं. यह कोई नई बात नहीं है.
नेताओं के बीच कटुता से हटकर थोड़ा हंसी मजाक वातावरण को हल्का-फुल्का कर देता है. इस वीडियो में देखिए कि किस तरह से तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच हंसी मजाक और गुफ्तगू होती है.
वाकया उस समय का था, जब संसद के मकर द्वार के पास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी निकल रहे थे. उसी समय कल्याण बनर्जी उनके पास पहुंच गए और उनसे पूछा, क्या एक भी घुसपैठिया मिला? कल्याण बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया था कि एक करोड़ घुसपैठिए मिलेंगे. लेकिन SIR की ड्राफ्ट सूची में बंगाल में क्या एक भी घुसपैठिया मिला?
उनके इस मजाक भरे सवाल पर नितिन गडकरी हंस पड़े और कहा कि जिम्मेदारी आपको देते हैं. इसके बाद कल्याण बनर्जी और नितिन गडकरी कुछ और खुल गए और दोनों हंस हंस कर बातें करने लगे. हालांकि कल्याण बनर्जी ने ही नितिन गडकरी के कान में कुछ कहा था.
इसके बाद नितिन गडकरी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. उधर कल्याण बनर्जी भी खिलखिला कर हंस पड़े. उनके बीच और भी हंसी मजाक चलता रहा. जब नितिन गडकरी आगे कार में सवार होने के लिए बढ़ रहे थे, तब कल्याण बनर्जी ने फिर चुटकी ली और कहा. आपके पास तो इतनी गाड़ियां हैं. हम लोगों के पास एक दो गाड़ियां तो भिजवा दीजिए. नितिन गडकरी फिर से हंस पड़े और अपनी गाड़ी में बैठ गए.

