कालिम्पोंग: पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है और दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है | एक दिन पहले ही दुर्गा पूजा की व्यवस्था को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने मीटिंग की , जिसमें ट्रैफिक, महिलाओं की सुरक्षा, डेंगू , विधुत विभाग से लेकर हर विषय में चर्चा की गई थी | अब इसी तरह की बैठक कालिम्पोंग टाउन हॉल में भी आयोजित की गई | इस मीटिंग में जिले के सभी पूजा कमेटी के साथ पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए थे | इस मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने कई मामलों को लेकर पूजा कमेटी और शहर वासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी | उन्होंने कहा कि, कालिम्पोंग में देखा जाए तो बारिश जारी है और इसी के मद्देनजर ही पूजा पांडालों का निर्माण करें, जिससे बिजली सुरक्षा के साथ शहर वासी भी सुरक्षित रहे | साथ ही उन्होंने कहा कि, पूजा कमेटी को पूजा से पहले आसपास के लोगों के साथ एक बैठक करनी चाहिए, जिसमें स्थानीय वासियों के साथ बच्चें शामिल हो और उन्हें सतर्क कराएं कि, किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें, क्योंकि पूजा के समय ही काफी अपराधी घटनाएं घटित हो सकती है जिसकों लेकर लोगों को चौकन्ना रहना जरुरी है | इस मीटिंग में कालिम्पोंग जिला पाल बालासुब्रमणिया टी, कालिम्पोंग एस पी हरी पांडे, एडिशनल एसपी पुर्णिमा शेरपा, ए डी एम, अग्नि भिबक के ओसी, कालिम्पोंग नागपालिका के अधिकारी साथ ही सभी पूजा कमिटी के लोग उपस्थित थे।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)