किशनगंज: ठाकुरगंज SSB 19 बटालियन में इंडो नेपाल की बैठक संपन्न हुई, जिसमें SSB के वरिय पदाधिकारी मौजूद थे l जिला पदाधिकारी, विशाल राज ,पुलिस अधीक्षक, सागर कुमार, SDM, लतीफउर रहमान, , एडीएम बृजेश ठाकुर, मुख्य जिला पदाधिकारी नेपाल के एवं, पुलिस अधीक्षक,झापा के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित हुए थे | इस बैठक के दौरान दोनों देश के पदाधिकारियों ने बॉर्डर एरिया पर सभी गतिविधियों पर नजर रहने की जानकारियां साथ ही बताया कि, शराब की तस्करी, खाद्य, सुपारी, लहसुन चाइनीस गुड्स , जाली नोट , या किसी तरीके की मादक पदार्थ तस्करी पर बॉर्डर के जवान सतर्क है और 24 घंटे गश्ती करते रहते है और तस्करी पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहता है l इस बैठक में विभिन्न विषय पर चर्चाएं की गई |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)