January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

एसएसबी ने तस्करी से पहले 26 गायों को किया जब्त !

नक्सलबाड़ी: एसएसबी ने फिर गौ तस्करी मामले को विफल किया | भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में तस्करी से पहले 26 गायों को बरामद किया गया | जानकारी अनुसार नक्सलबाड़ी लालिजत एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को 26 गायों को बरामद किया, तो वहीं एसएससी सूत्रों के मुताबिक नेपाल से भारत आने के दौरान गौ तस्कर सीमा प्रहरियों को देखकर गायों को छोड़कर नेपाल भाग गए, लेकिन उन गायों को एसएसबी के जवानों ने जब्त कर लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *