आखिरकार चार दिनों बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली ।
बता दे कि, लगातार चार दिनों तक बंद रहने के बाद, भारत-बांग्लादेश और भूटान-बांग्लादेश विदेशी व्यापार बुधवार से कूच बिहार जिले के चंगराबांधा भूमि बंदरगाह के माध्यम से फिर से शुरू हो गया है। यह मार्ग सुबह के ग्यारह बजे से शुरू हुआ और शाम तक खुला रहेगा। मालूम हो कि, बांग्लादेश में अशांत स्थिति के कारण यह व्यापार बंद हो गया था। व्यापार बंद होने से व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ । इस दिन सीमा के माध्यम से व्यापार शुरू हो गया है, इस दौरान चंगराबांधा एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सहायक सचिव संतु घोष, सदस्य रंजीत घोष, सी ए एंड एफ वेलफेयर एसोसिएशन के संपादक विकास साहा, तापस दासगुप्ता, गोपाल साहा, बप्पा घोष उपस्थित थे । वहीं व्यापार के लिए मार्ग खुलने से व्यापारियों की मायूसी कम हुई ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)