सिलीगुड़ी: चोरी की एक घटना की शिकायत मिलने के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी के कई सामान बरामद किया।
माटीगाड़ा थाने की अपराध-विरोधी शाखा ने माटीगाड़ा में एक डेयरी फार्म से तांबे के पाइप, दूध के डिब्बे चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, उक्त डेयरी द्वारा इस चोरी के संबंध में बुधवार को माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, इसके बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सत्यम रॉय नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया और गुरुवार सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश कर हिरासत में ले लिया व पूछताछ के बाद माटीगाड़ा थाने की अपराध निरोधक शाखा ने गुरुवार रात रंजय और ज्योतिष नाम के दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उनके पास से चोरी का कई सामान को भी बरामद किया । गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)