जलपाईगुड़ी: शिवठाकुर मंडल द्वारा दायर मामले में अणुव्रत मंडल को अदालत ने जमानत दे दी। माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने उस पर कटाक्ष किया। उनके अनुसार सब कुछ सुनियोजित नाटक है। ताकि अणुव्रत को दिल्ली न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अणुव्रत मंडल के दिल्ली जाने पर तृणमूल सुप्रीमो का नाम सामने आ जाएगा। यह बात सुजान चक्रवर्ती ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी आने पर कही। वे मंगलवार दोपहर जलपाईगुड़ी के बहादुर अंचल में अखिल भारतीय किसान यूनियन के सम्मेलन में उपस्थित हुए । वहां अणुव्रत मंडल पर कटाक्ष करते हुए माकपा नेता ने यह बाते कही।
राजनीति
सुजान चक्रवर्ती: अणुव्रत दिल्ली गया तो तृणमूल सुप्रीमो का नाम सामने आ जाएगा
- by Gayatri Yadav
- December 27, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 664 Views
- 3 years ago
