मेचपाड़ा चाय बागान में तालाबंदी! क्यों बंद होते जा रहे हैं उत्तर बंगाल के चाय बागान?
उत्तर बंगाल का एक और चर्चित चाय बागान मेचपाड़ा बागान बंद हो गया. यह चाय बागान अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड में आता है. किसी ने भी कल्पना नहीं की थी कि बागान बंद हो जाएगा. पर बागान बंद हो गया और इसके साथ ही 1300 से अधिक चाय श्रमिक रास्ते पर आ चुके हैं. […]