46 नंबर वार्ड में अवैध निर्माण तोड़ने पर पार्षद दिलीप बर्मन और निगम कर्मचारियों में टकराव !
सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड के चंपासारी इलाके में नगर निगम की टीम बहुमंजिला भवन के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए पहुंची, लेकिन वार्ड के तृणमूल पार्षद और मेयर पार्षद दिलीप बर्मन ने इसका विरोध किया। दिलीप बर्मन ने आरोप लगाया कि मेयर गौतम देव और डिप्टी मेयर रंजन सरकार उनके खिलाफ साजिश कर […]
