इस्कॉन मंदिर के कीर्तन मेला में झूम कर नाचे कृष्ण भक्त
सिलीगुड़ी: ”पग घुघरू बाँध मीरा नाची रे, मैं तो मेरे नारायण की अपहिं हो गइ दासी रे” यह तो मीराबाई के दोहे है, मीराबाई कृष्ण की परम भक्त थी, मीराबाई कृष्ण भक्ति में बावली होकर नाचते-गाते फिरती थी, लेकिन सिर्फ मीराबाई ही नहीं, कृष्ण के भक्ति का रंग जब भी भक्तों पर चढ़ता हैं, भक्त […]