साहू महिला परिषद ने रवींद्र विद्या निकेतन स्कूल में कक्षा पाँच के विद्यार्थियों को बेंचों का किया दान!
सिलीगुड़ी:साहू महिला परिषद द्वारा गंगानगर, सिलीगुड़ी स्थित रवींद्र विद्या निकेतन विद्यालय में कक्षा पाँच के विद्यार्थियों के लिए बेंचों का दान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के संरक्षक सिरी अजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सिलिगुड़ी तेलिक वैश्य साहू समाज के सचिव श्री धनंजय गुप्ता और युवा परिषद के सदस्य श्री गुड्डू […]
