टॉय ट्रेन का कायाकल्प किया जा रहा, होगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र !
अब तक यही देखा जाता रहा है कि एनजेपी से दार्जिलिंग जाने वाली टॉय ट्रेन कभी नियमित आवागमन नहीं कर सकी. चाहे बरसात हो, सर्दी हो, गर्मी, मौसम, प्रकृति और आपदा का प्रभाव टॉय ट्रेन के परिचालन पर अवश्य पड़ता है. बरसात के दिनों में जब पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होता है तो टॉय ट्रेन […]
