सिलीगुड़ी: चाय श्रमिक 20% बोनस के मांग को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठे हुए | वही कल 20% बोनस की मांग करते हुए पहाड़ी क्षेत्र में 8 ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल भी किया गया था | कल जब राज्य की मुख्यमंत्री ने चाय श्रमिकों और पहाड़ बंद को लेकर जो प्रतिक्रिया दी, वह भी चर्चा में बना रहा | बता दे कि, आज भी कई विभिन्न चाय बागानों में श्रमिकों का प्रदर्शन जारी है वे 20% बोनस की मांग कर रहे है | आज डागपुर श्रमिक भवन में राज्य श्रम विभाग और टी एडवाइजरी बोर्ड ने एक मीटिंग किया, जिसमें 20% की जगह 16% बोनस देने की घोषणा की गई | हालांकि ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने श्रम विभाग और एडवाइजरी बोर्ड के इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया, उन्होंने साफ शब्दों में कहा, चाय बागान के श्रमिक 20% बोनस की मांग से हटने वाले नहीं | वही इस मामले को लेकर समन पाठक ने बताया कि, उन्हें कल 12 बजे रात को एक चिट्ठी मिली जिसमें बैठक को लेकर जानकारी दी गई थी | समन पाठक ने बताया कि, बोनस पर श्रम विभाग, टी एडवाइजरी कमेटी और ट्रेड यूनियन की यह अंतिम बैठक हुई और इस बैठक में जब 16 % बोनस की बात कही गई, तो चाय बागान श्रमिक नाराज हो गए | उन्होंने यह भी जानकारी दी कि, अब 20% बोनस की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच दार्जिलिंग में महामार्च निकलेगा और इस दौरान स्थिति को सामान्य रखने के लिए पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहेगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)