सिलीगुड़ी: पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है और फिर तीस्ता रूद्र रूप धारण करने लगी है, दूसरी ओर तीस्ता के बढ़ते जलस्तर को देख जलपाईगुड़ी सिंचाई विभाग ने तीस्ता में रेड अलर्ट जारी किया है | बता दे कि, कल शाम सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने से लोगों को राहत मिली थी और आज भी आसमान में बदल छाए हुए है | वहीं जलपाईगुड़ी में भी रात घर हुई बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं और दूसरी ओर तीस्ता का जलस्तर बढ़ने से तीस्ता के किनारे बसने वाले लोगों के बीच बाढ़ को लेकर भय बना हुआ है | मंगलवार सुबह जलपाईगुड़ी सिंचाई विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, तीस्ता के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तीस्ता के मेखलीगंज बांग्लादेश सीमा के विभिन्न इलाकों में रेड अलर्ट लागू किया गया है, इसके अलावा तीस्ता दोमहनी के विभिन्न क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)