सिलीगुड़ी: गुरुवार देर रात सिलीगुड़ी थाने को पाइपलाइन इलाके में 8 से 10 लोगों का एक गिरोह इकट्ठा होकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रचने की सूचना मिली थी |
गुप्त सूत्र से सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने एक टीम गठित की। सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन के आईसी ने सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन के एंटी क्राइम विंग को ऑपरेशन चलाने का काम सौंपा। सिलीगुड़ी पुलिस थाने की अपराध निरोधक शाखा ने तुरंत पाइपलाइन क्षेत्र में छापेमारी की। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने पर कुछ बदमाश भागने में सफल रहे, लेकिन चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम प्रदीप दास और बिकी साहनी है और वे टिकियापाड़ा इलाके के निवासी है |
गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपी संजीव दास बागराकोट और मोहम्मद जमील कोयला डिपो इलाके के निवासी हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से डकैती में इस्तमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरण बरामद किए गए | आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)