January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

घर से ट्यूशन को निकली छात्रा का शव बरामद!

छात्रा का नाम किन्हीं कारणों से गुप्त रखा गया है. उसकी उम्र 18 साल और वह कक्षा 12वीं की छात्रा थी. छात्रा अपने घर से निकलकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने अपनी मां से आखरी बार फोन पर बात की थी और कहा था कि, मां वे लोग मुझे जीने नहीं देंगे…

पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी से लेकर पूरे प्रदेश में महिला अपराध की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म, हत्या जैसी वारदातें सुनाई पड़ रही है. कोलकाता और आसपास के क्षेत्र में भी ऐसी घटनाएं बढ़ी है. एक बार फिर से पूर्व वर्धमान जिले के कालना थाना के धात्री ग्राम दासपारा में घटी एक घटना ने सनसनी मचा दी है. घर से ट्यूशन को निकली छात्रा का शव रेलवे लाइन के किनारे रक्त रंजित स्थिति में मिला है.

इसके बाद ही पूरे गांव में उत्तेजना फैल गई है. यह कालना का रेलवे स्टेशन है, जहां पैसेंजर रेल गाड़ियां ठहरती हैं. यहीं पर छात्रा का रक्त रंजित शव रेलवे पुलिस ने बरामद किया है. छात्रा का शव रक्त रंजित अवस्था में बरामद किया जाना तथा फोन पर उसके द्वारा मां को कहे गए आखिरी शब्द मां वे मुझे जीने नहीं देंगे, निश्चित रूप से इसके पीछे किसी न किसी रहस्य को प्रदर्शित करता है. हालांकि यह जांच का विषय है. परंतु ऐसा लगता है कि छात्रा की रहस्यमय तरीके से हत्या की गई है.

रेलवे पुलिस ने छात्रा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आज मृतका के परिजनों ने कालना जीआरपी थाने में पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. कालना जीआरपी मृतका के घर वालों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती के साथ क्या हुआ था और किन लोगों से उसे खतरा था. साथ ही उसे किस बात का खतरा था.

इस क्षेत्र में यह घटना उत्तेजना और अशांति का स्वरूप ले चुकी है. हालांकि कोई भी इस घटना के बारे में खुलकर कुछ बताना नहीं चाहता है. सभी यही कह रहे हैं कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. कालना के विधायक देवी प्रसाद बाग ने बताया कि जब तक पुलिस मामले की जांच नहीं कर लेती, तब तक वह इस पर कुछ भी कहना मुनासिब नहीं समझते हैं.

मृतका के परिजनों के ताजा बयान ने जिसमें दावा किया गया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है, पूरा इलाका आक्रोश में आ चुका है. इलाके में पुलिस की व्यवस्था की गई है. यह हादसा उस समय हुआ जब छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि छात्रा को ट्रेन से धकेल दिया गया होगा. परंतु सवाल यह है कि छात्र ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. ट्रेन से उसका क्या संबंध होगा. ट्रेन से तो वह ट्यूशन पढ़ने नहीं गई होगी या ट्यूशन पढ़कर ट्रेन से घर लौट नहीं रही होगी.

दूसरी तरफ पुलिस इस मामले की जांच विभिन्न एंगल से कर रही है. छात्रा के स्कूल से भी संपर्क किया गया है. इसके अलावा रेल पुलिस मृतका की सहेलियों से भी पूछताछ करने के लिए संपर्क कर रही है. पुलिस इस मामले की जांच प्रेम एंगल से भी जोड़कर कर रही है. मृतका एक स्थानीय स्कूल में 12वीं की छात्रा थी. यह घटना शुक्रवार की रात कालना स्टेशन से कुछ दूरी पर रेल पटरी के नजदीक हुई थी. उसी शाम छात्रा ने अपनी मां को फोन करके कहा था कि वे लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था. मां फोन पर हेलो हेलो कहती रह गई. लेकिन उसके बाद उसका फोन डिस्कनेक्ट हो गया.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *