December 26, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जलपाईगुड़ी

चार दिनों से लापता युवक का श*व नदी से बरामद, फैली सनसनी !

जलपाईगुड़ी: कुछ युवक नदी में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन उस दौरान उन्होंने सड़ा गला शव देखा | जानकारी अनुसार जलपाईगुड़ी के कार्ला नदी से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया | बता दे कि, कुछ युवक नदी में मछली पकड़ने गए थे, तभी उन्होंने शव को देखा और स्थानीय वासी के अलावा पुलिस को जानकारी दी | वही सुचना मिलते ही जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | मृतक युवक का नाम पंकज मोदक बताया गया है और वह पिछले चार दिनों से लापता था | युवक के परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था | बाबू पाड़ा संलग्न कार्ला नदी से शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *