December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के भानुनगर की युवती की हत्या से उठा पर्दा, मारने के लिए दी गई थी सुपारी!

सिलीगुड़ी के बहुचर्चित भानु नगर हत्याकांड के रहस्यों पर से पर्दा उठ चुका है. आज डीसीपी ईस्ट राकेश सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह खुलासा कर दिया कि भानु नगर में किराए के मकान में रहने वाली युवती की हत्या कैसे और किन लोगों ने की थी. 8 नवंबर से ही अटकलें लगाई जा रही थी. पुलिस चुपचाप अपना काम कर रही थी. इस हत्याकांड की गूंज वारदात के अगले दिन 8 नवंबर से ही शुरू हो गई थी, जब 7 नवंबर को भक्ति नगर पुलिस को सूचना मिली कि भानु नगर में पुष्पा छेत्री नामक एक 26 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई है.

जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा था, कई संगठनों के लोग पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाने लगे थे और पुलिस से मृतका के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आखिरकार आज सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने दो लोगों,एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार करके तथा उनसे पूछताछ करके आज इस हत्याकांड का खुलासा कर ही दिया. ईजी मनी का चक्कर हमेशा से ही मुसीबतों को न्यौता देता रहा है. जो लोग समय रहते इस बात को भांप लेते हैं, वह तो सुरक्षित हो जाते हैं. लेकिन जो लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते, अथवा लालच में बह जाते हैं, उनके साथ यही होता रहा है.

7 नवंबर को भक्ति नगर पुलिस को भानु नगर में एक युवती की हत्या का समाचार मिला, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. किराए के एक मकान में रहने वाली युवती का शव बिस्तर पर पड़ा था. उसका गला किसी तेज धार हथियार से काटा गया था. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके उसे पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया. इसके बाद थाने में मृतका के घर वालों की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया, तो पुलिस पुष्पा छेत्री के हत्यारों की तलाश में जुट गई.

पुलिस ने पुष्पा छेत्री के हत्यारों की तलाश तथा हत्याकांड के रहस्यों पर से पर्दा उठाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. इसमें फिजिकल, इंटेलिजेंस और डिजिटल सोर्स को भी शामिल किया गया. जांच दल को पता चला कि पुष्पा छेत्री बागराकोट का रहने वाली थी. लेकिन भानु नगर में वह अकेली किराए के मकान में रहती थी. बागराकोट में पुष्पा छेत्री के माता-पिता रहते हैं. जबकि पुष्पा भानु नगर में अकेली रहती थी और एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. पुलिस ने घटना के दूसरे-तीसरे दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. लेकिन उससे पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

इसी बीच पुलिस के इंटेलिजेंस दल ने सबूत और साक्ष्य को जुटाने के क्रम में यह पता लगाया कि 7 नवंबर की रात लगभग 10:30 बजे बागरा कोट से दो युवक अभिषेक दोरजी 35 साल और रुस्तम विश्वकर्मा 19 साल भानु नगर आए थे. वे लगभग आधा घंटा तक वहां रुके. उसके बाद हत्याकांड को अंजाम देकर वहां से निकल गए. उनमें से एक युवक अभिषेक 8 नवंबर को एनजेपी से ट्रेन पकड़ कर चेन्नई के लिए रवाना हो गया. वह चेन्नई में एक होटल में काम करता था. जबकि उसका दूसरा साथी रुस्तम विश्वकर्मा सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में इधर-उधर छिपता रहा.

पुलिस की जांच में एक दिन पहले अभिषेक दोरजी के बारे में पता चला जो घटना की रात पुष्पा छेत्री के मकान में आया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की टीम चेन्नई रवाना हो गई. वहां पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से अभिषेक दोरजी को धर दबोचने में कामयाब रही. अभिषेक दोरजी ने पुष्पा छेत्री की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि इस अपराध में उसका साथी रुस्तम विश्वकर्मा भी बराबर का सहयोगी है. आज अभिषेक दोरजी से मिले सुराग के आधार पर जांच दल ने दोपहर लगभग 1:30 बजे रुस्तम विश्वकर्मा और एक महिला को बागराकोट से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की आरंभिक जांच और पूछताछ के आधार पर पुष्पा छेत्री हत्याकांड के पीछे अवैध शारीरिक संबंध और संबंधों से मुक्ति जिम्मेदार है. आज डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि दरअसल पुष्पा छेत्री के सेना के एक कर्मी से नाजायज संबंध बन गए थे. पिछले लगभग ढाई सालो से दोनों के बीच नाजायज संबंध चल रहा था. हालांकि सेना का जवान इस रिश्ते को यहीं खत्म कर देना चाहता था. जबकि युवती नहीं चाहती थी कि यह रिश्ता खत्म हो.

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उधर युवती की आए दिन की धमकी और डिमांड से सेना का जवान परेशान रहने लगा तो उसकी पत्नी ने पूछा. उसने अपनी पत्नी को सारी सच्चाई बता दी. सेवा के जवान की पत्नी, जिसका नाम बी पोडवाल बताया जा रहा है, ने इस मुसीबत से छुटकारा पाने में अपने पति की मदद की. फिर पति-पत्नी ने इस मुसीबत से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए बागरा कोट के ही दो लड़कों को सुपारी दी और लगभग ₹100000 एडवांस भी दिए.

उन्हीं भाड़े के लड़कों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. भक्ति नगर पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी है. सेना के जवान की पत्नी गिरफ्तार हो चुकी है. उसका पति पंजाब में कार्यरत है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. फिलहाल जवान की पत्नी और पुष्पा छेत्री के दोनों हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *