सिलीगुड़ी: आरजी कर मेडिकल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर राज्य में चल रहे विरोध की आंधी ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। आज कोलकाता में छात्र समाज ने नवान्न चलो का आह्वान किया है । “एक मांग एक बात मुख्यमंत्री का इस्तीफा ” कोलकाता की सड़कों में आज युवा उतारकर इस मांग को बुलंद करेंगे हैं । आर जी कर मेडिकल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्याकांड को लेकर छात्र समाज मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से नवान्न मोड़ पर व्यापक एहतियाती कदम उठाए गए हैं । इसके अलावा कोलकाता में जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई है, इस प्रदर्शन के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस बल जगह-जगह भारी संख्या में तैनात है ।
देखा जाए तो आरजी कर मेडिकल मामले का विरोध आंदोलन अब सीधे तौर पर सरकार बदलने के आंदोलन में तब्दील हो गया है। भाजपा, सीपीएम, कांग्रेस मैदान में है, हर पार्टी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग की है । हालांकि इन पार्टियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि, आज के आंदोलन में भाजपा, सीपीएम, कांग्रेस नहीं बल्कि आरजी कर मेडिकल जैसी घटना दोबारा घटित ना हो इसके लिए युवा सड़कों पर उतरे हैं । वही उत्तर बंगाल मिनी सचिवालय उत्तर कन्या में भी पुलिस पूरी तरह तैनात है । फूलबाड़ी, जलपाई मोड़ तीन बत्ती मोड़ नावकाघाट इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बैरिकेट लगा दिए गए हैं। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधिकारी सुबह से ही उत्तर कन्या पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन अभी तक उत्तर कन्या संलग्न इलाके में प्रदर्शनकारियों की कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली है । फिर भी पुलिस प्रशासन सिलीगुड़ी में पूरी तरह सतर्क है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)