सिलीगुड़ी के शांतिनगर इलाके में सोमवार सुबह रेत से लदे डंपर से रेत उतारने के दौरान डंपर हादसे का शिकार हो गया। डंपर अनियंत्रित होकर आगे की ओर झुकते हुए दो पहियों में खड़ा हो गया | स्थानीय लोग बड़े हादसे से बाल बाल बच गए | हालांकि, इस घटना के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, रेत गिराते समय अचानक डंपर का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे की ओर खड़ा होते हुए बिजली की तार में फंस गया। यह मंजर देख कर आसपास के लोग घबरा गए | हादसे के तुरंत बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग घायल व्यक्ति को बचाने के लिए दौड़े और उसे सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए।
घटना की खबर मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बाद में क्रेन की मदद से डंपर को संतुलित किया गया और थाने ले जाया गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, शांतिनगर इलाके में अक्सर ऐसे बड़े वाहन बिना सुरक्षा नियमों का पालन किए घुस जाते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)