सिलीगुड़ी : ‘भागो भागो पुलिस आया’ ये कहानी हो गई पुरानी। एक समय ऐसा था जब पुलिस को आता देख अपराधियों के पसीने छूट जाते थे, क्योंकि पुलिस का डर अपराधियों के अंदर बना हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे समय आधुनिकता का चोला पहन रहा है , ठीक वैसे-वैसे अपराधियों के दिलों दिमाग से कानून के प्रति डर शायद समाप्त हो रहा है । एक समय ऐसा भी था जब अपराधियों के अंदर लोक लाज का भय बना रहता था , बड़े से बड़ा अपराधी भी कैमरे के सामने आने से घबराते थे, लेकिन अब तो आलम यह है कि, छोटे-मोटे चोरो चक्के भी चोरी कर कैमरे के सामने इतराती नजर आते हैं । चोरों के अंदर से तीसरी आँख यानी सीसीटीवी कैमरे का डर उड़न छू हो चुका है, क्योंकी सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोरी की घटनाएं घट रही है ।
सिलीगुड़ी में भी महिलाओं के साथ छिनताई, दिनदहाड़े घरों में चोरी की घटनाएं अब आम हो गई है । एक ओर तो सुनसान रास्ते में महिलाओं का निकलना दुश्वार हो चुका है, तो दूसरी ओर चोर भी गिद्ध की नजर से शहर के उन हर घरों में नजर बनाए हुए हैं जो अक्सर खाली रहते हैं।
कल भी सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में चोरों का आतंक बना रहा , कल सुबह ही एक महिला के साथ 22 नंबर वार्ड में छिनताई की घटना घटित हुई और फिर भरी दोपहरी को माटीगाडा चांद मुनि क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर को अपना निशाना बनाया, इसके अलावा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छोटी-मोटी चोरी की घटना घटित हुई। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी मामलों की छानबीन भी शुरू कर दी है और शायद पुलिस इन मामलों में अपराधियों को पकड़ने में सफल भी हो जाएगी ।
लेकिन शहर वासियों को लगता है कि, कानून व्यवस्था की चरमराती हालात के कारण ही अपराधियों का बोलबाला शहर में बढ़ रहा है ।
जहां तक पुलिस प्रशासन की बात करें, तो वे भी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे है , सिलीगुड़ी शहर ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में है । शहर में पुलिस की गश्ती भी बढ़ गई है और इतना ही नहीं पुलिस अपराधिक घटनाओं पर अपनी नजर भी बनाए हुए है और शिकायत अनुसार दिन रात एक कर अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन फिर भी पुलिस शहर को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम हो रही है , इस चोर पुलिस के खेल में शहर वासियों का नुकसान हो रहा है और इस बढ़ते चोरी व छिनताई के मामलों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है । अब पुलिस इन घटनाओं में किस तरह से नकेल कसेगी और कैसे शहर वासियों को सुरक्षा प्रदान करेगी, यह उनके लिए भी चुनौती बन गया है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

