December 24, 2025
Sevoke Road, Siliguri
good news C.V Ananda Bose newsupdate sad news WEST BENGAL westbengal

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ऐसे चलाई पिस्तौल कि लोग हिल गए!

The Governor of West Bengal fired a pistol in such a way that it shocked everyone!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस पिस्टल चलाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन उन्होंने जिस तरह से पिस्टल को चेहरे के सामने रखकर चलाया है, उससे वहां आसपास खड़े लोग कांप कर रह गए. क्योंकि राज्यपाल द्वारा पिस्टल चलाने का तरीका काफी खतरनाक था और इससे जान जाने का खतरा भी था.

मौका था वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेवल रेस को हरी झंडी दिखाने का. जिसके लिए माननीय राज्यपाल श्री आनंद बोस को आमंत्रित किया गया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल को खिलाड़ियों को रेस शुरू करने के लिए झंडी दिखाना था. इसके लिए राज्यपाल पूरी तरह तैयार थे. लेकिन उन्होंने खतरनाक तरीके से पिस्तौल को पकड़ा था. यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राज्यपाल ने किस तरह से पिस्तौल पकड़ी है. जबकि उन्हें सही तरीके से पिस्टल पकड़ने और चलाने के लिए अपील भी की जा रही है. लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं है. वहां मौजूद लोग, जो राज्यपाल के गिर्द खड़े थे, भी सहम गए. यह तो गनीमत रही कि वहां कोई घटना नहीं घटी. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राज्यपाल चेहरे के सामने रखकर पिस्तौल से फायर कर रहे हैं.

एथलेटिक्स खेलों में आमतौर पर खेल शुरू करने के लिए पिस्तौल से फायर किया जाता है. लेकिन ओपनिंग फायर हमेशा चेहरे से दूर रखकर किया जाता है. वीडियो में गवर्नर के एडीसी उनसे पिस्टल को अपने सिर के ऊपर पकड़ने और फिर फायर करने के लिए कह रहे हैं. लेकिन शायद राज्यपाल का ध्यान इस तरफ नहीं था. उन्होंने खतरनाक अंदाज में पिस्तौल रखकर फायर किया, जिसकी सोशल मीडिया में आलोचना की जा रही है.

मालूम हो कि वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेवल रेस के इस इवेंट को 25 k मैराथन कहा गया है. इस मैराथन में भारत और दुनिया भर के देशों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एथलीट उपस्थित हुए थे. भारत में आयोजित इस लोकप्रिय खेल का यह दसवां साल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *