सिलीगुड़ी: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और आप सभी ने यह फिल्म देखी भी होगी, लेकिन यहां हम इस फिल्म की बात नहीं कर रहे | आज सुबह एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाया और प्रेमिका के घर के बाहर धरने पर बैठ गया | यह घटना डाबग्राम पॉलिटेक्निक कॉलेज इलाके का है | जैसे ही यह युवक प्रेमिका के घर के बाहर शादी की मांग को लेकर धरने पर बैठा, देखते ही देखते यह खबर पुरे क्षेत्र में फैल गई और उस इलाके में तनाव का माहौल भी बन गया |
इस मामले को लेकर युवक ने बताया कि, वह अपनी प्रेमिका को दीवानगी की हद तक चाहता है और उसके बिना जी नहीं सकता, वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन कुछ दिनों से वह उसे अनदेखा कर रही है | 4 वर्षों से उनकी प्रेम की गाड़ी पटरी पर चल रही थी, लेकिन अचानक लड़की को क्या हो गया, वह उसे अनदेखा करने लग गई और यहीं बात उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है | उसने यह भी बताया कि, कुछ दिनों पहले युवक ने अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की भी कोशिश की थी, वह बस किसी तरह अपने प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता है |
जैसे स्थानीय लोगों को इस मामले की जानकारी मिली , वो भी इकट्ठा होकर युवक को देखने लगे, वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, किसी से जबरदस्ती विवाह नहीं कराया जा सकता, ऐसे कई मामले हैं जहां वर्षों तक चले विवाह संबंध भी टूट जाते हैं, लेकिन यह तो बस 4 सालों का प्रेम प्रसंग था | वहीं युवती की माँ ने संवाददाता के समक्ष कहा, युवक उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, वह परेशान रहती थी, इसी वजह से वह शादी नहीं करना चाहती है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, लड़के में ऐसे कोई गुण नहीं जिससे उनकी बेटी का विवाह युवक से किया जाए | घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)